अमृतसर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन के दौरान अधिकारियों ने शहर से एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से लाखों रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नार्को हवाला मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए अमृतसर शहर से एक ड्रग तस्कर को 19,26,800 रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से नोट गिनने की मशीन भी मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Big success for Punjab Police smuggler caught with drug money worth Rs 19 lakh; Note counting machine also recovered