You are currently viewing दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन बने जोत स्वरूप गुप्ता, स्कूल और परिवार को दिया सफलता का श्रेय

दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स कैप्टन बने जोत स्वरूप गुप्ता, स्कूल और परिवार को दिया सफलता का श्रेय

जालंधर: विश्व प्रसिद्ध खेल गोल्फ में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले 10 वर्षीय जोत स्वरूप गुप्ता ने छोटी उम्र में ही गोल्फ खेल के माध्यम से विश्व भर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है जिसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित स्कॉलरशिप कार्यक्रम में जालंधर के प्रसिद्ध उद्योगपति मनीष गुप्ता एवं गीतांजलि गुप्ता के होनहार सुपुत्र जोत स्वरूप गुप्ता को मंच पर बुलाया गया और स्कॉलरशिप देने के साथ साथ स्कूल की स्पोर्ट्स जूनियर टीम का कैप्टन घोषित किया।

स्कूल प्रबंधक ने कहा कि जोत स्वरूप गुप्ता का इतना अच्छा गोल्फ का खेल खेलता है की हमारे स्कूल का नाम देश विदेश में रोशन किया। आपको बता दें कि 10 साल के जोत स्वरूप गुप्ता ने दो बार स्टेट अवार्ड पंजाब सरकार द्वारा प्राप्त किया है एवं विश्व भर में हो रहे गोल्फ खेल में हिस्सा ले कर कई मेडल प्राप्त कर चुका है। भारत में गोल्फ खेल के जूनियर टीम में प्रथम स्थान पर चल रहे जोत स्वरूप गुप्ता ने कहा कि मैं जिस भी मुकाम पर हूं यह सब मेरे माता-पिता की बदौलत है। अगर भविष्य में भी स्कूल एवं परिवार का सहयोग ऐसे ही मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं कि गोल्फ वार्ड कप भारत के लिए जीत कर लाऊंगा।

jot-swaroop-gupta-became-the-sports-captain-of-delhi-public-school-gave-the-credit-of-success-to-school-and-family