जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ‘फतेह ग्रुप’ के दो शातिर बदमाश 5 पिस्टलों और हेरोइन संग गिरफ्तार

जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा आपराधिक तत्वों के खिलाफ शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर, आईपीएस के दिशा-निर्देशों पर सीआईए स्टाफ ने कुख्यात ‘फतेह ग्रुप’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

डीसीपी इन्वेस्टिगेशन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान सीआईए स्टाफ ने 27 जुलाई को ‘फतेह ग्रुप’ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतेह पुत्र जसपाल सिंह, निवासी खुर्ला किंगरा और अमन उर्फ अमना पुत्र तरसेम लाल, निवासी बाबा काहन दास नगर, बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन के अलावा कुल 5 अवैध पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन हथियारों में .32 बोर के चार पिस्तौल व आठ कारतूस और .45 बोर का एक पिस्तौल व दो कारतूस शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। गिरोह के सरगना करणप्रीत सिंह उर्फ फतेह के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, उसके साथी अमन उर्फ अमना के खिलाफ भी 11 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि इनके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सके।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Jalandhar police took a big action

You cannot copy content of this page