You are currently viewing जालंधर और लुधियाना में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी कमी, 100 से भी कम नए मरीज आए सामने- इतने लोगों की हुई मौत

जालंधर और लुधियाना में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी कमी, 100 से भी कम नए मरीज आए सामने- इतने लोगों की हुई मौत


जालंधरः जालंधर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 77 नए मामले सामने आए है और चार मरीजों की मौत हुई है। सिविल सर्जन ने आज यहां बताया कि नए मामलों की पुष्टि होने से ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13971 हो गई है जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है।

 

इस बीच 112 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 12523 बीमारी से ठीक हो चुके है। जिले में अब तक 213828 लोगों के नमूने जांच के लिए गए है जिनमें से 187579 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें, शुक्रवार को जालंधर में 103 नए केस सामने आए थे, जबकि आज इसकी संख्या में भारी कमी देखने को मिली है।

 

 

वहीं लुधियाना में शनिवार को 60 से कम मामले सामने आए। सेहत विभाग ने जिले में 56 लोगों के पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। इसी के साथ जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। पॉजिटिव मरीजो में 46 लोग लुधियाना से जबकि 13 मरीज लुधियाना के बाहर वाले जिलों और राज्यों से संबंध रखते है।