You are currently viewing International News: पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू वह सिखों को सरकार देगी नकद राशि, पढ़ें
पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू वह सिखों को सरकार देगी नकद राशि

International News: पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू वह सिखों को सरकार देगी नकद राशि, पढ़ें

International News: पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने गुरु नानक जयंती व दीपावली के मौके पर 2200 परिवारों को सिख और हिंदी परिवारों को 10 हज़ार रुपये देगी। पाकिस्तान की पंजाब सरकार प्रान्त में प्रत्येक सिख व हिन्दू के लिए एक ”त्यौहार कार्ड” जारी करेगी। जिसके तहत गुरु नानक जयंती पर 10 हज़ार पाकिस्तानी रुपए दिए जाएंगे।

वहीं पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए है की हमारे हिन्दू व सिख भाइयो के लिए त्यौहार कार्ड जल्द तैयार करें। अधिकारियों ने बताया की गुरु नानक देव की 555 वी जयंती मनाने के लिए अगले महीने आने वाले विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)