Instagram Server Down: इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में हजारों यूजर्स परेशान हैं। मंगलवार शाम करीब 5:14 बजे, उपयोगकर्ताओं को ऐप में लॉग इन करने और होम फीड को रीफ्रेश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। तकनीकी दिक्कतों पर नज़र रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक 2000 से ज्यादा यूजर्स ने इस दिक्कत की शिकायत की है।
डाउनडिटेक्टर(Downdetector) पर 27 फीसदी यूजर्स ने कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम पर कंटेंट शेयर करने में दिक्कत हो रही है। 48 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने ऐप का उपयोग करने में कठिनाई का उल्लेख किया, जबकि 25 प्रतिशत ने सर्वर एक्सेस में समस्याओं की सूचना दी। इससे पहले भी कई बार फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर में दिक्कत आई है, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी हुई है। हालाँकि, मेटा( Meta) की ओर से इस तकनीकी समस्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।