
मोहाली/लुधियाना: लुधियाना से लापता हुआ एक मासूम बच्चा मोहाली पुलिस को सुरक्षित मिला है। बच्चा मोहाली के फेज-8 थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में घूम रहा था, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस अब बच्चे द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर उसके परिवार की तलाश कर रही है।
थाना फेज-8 के एएसआई भूपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा अकेला घूम रहा था, जब पीसीआर टीम को इसकी सूचना मिली। पुलिस टीम बच्चे को थाने ले आई, उसे खाना खिलाया और प्यार से पूछताछ की। बच्चे ने अपना नाम मनीष बताया है और कहा है कि वह तीसरी कक्षा में पढ़ता है। उसने बताया कि उसके पिता का नाम सरवेश और माता का नाम सुधा है।

मासूम ने पुलिस को बताया, “मेरे पापा लुधियाना बस स्टैंड के पास सब्जी बेचते हैं और मैं चंदन देवी स्कूल में पढ़ता हूं।” बच्चे के मुताबिक, वह खेलते-खेलते एक बस में चढ़ गया था, जो उसे मोहाली ले आई।
हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 5, बस स्टैंड पुलिस चौकी और कोचर मार्केट पुलिस चौकी से संपर्क किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक बच्चे की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।
मोहाली पुलिस ने बच्चे की तस्वीर जारी करते हुए अपील की है कि यदि किसी को भी इस बच्चे के परिवार के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह मुख्य अधिकारी, थाना फेज-8, मोहाली से उनके मोबाइल नंबर 95923-99200 पर तुरंत संपर्क करे।
View this post on Instagram


Innocent found in Mohali










