You are currently viewing भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर, जापान को 5-0 से पीटकर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर, जापान को 5-0 से पीटकर फाइनल में बनाई जगह

 

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम एशियन चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर है। चेन्नई में खेली जा रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जापान को सेमीफाइनल में बिल्कुल एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है। नये कोच क्रेग फुल्टन की इस भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत की थी और जापान के खिलाफ ही उसे 1-1 से ड्रॉ के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस बार जापानी डिफेंस भारतीय अटैक को रोकने में नाकाम रहा और टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट कटाया। अब खिताब के लिए भारत की टक्कर मलेशिया से होगी, जिसने डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया को हराया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Indian hockey team just one step away from becoming Asian champions, beat Japan 5-0 to make it to the finals