You are currently viewing आम जनता को महंगाई का एक और झटका, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

आम जनता को महंगाई का एक और झटका, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली: आम जनता को आज महंगाई का एक और झटका लगा है। घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। घरेलू LPG की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं। दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपए हो गई है।

बता दें कि घरेलू रसोई गैस की कीमत में इससे पहले 22 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था।

पेट्रोलियम उद्योग के आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में एलपीजी की खपत मासिक आधार पर 9.1 फीसदी गिरकर 22 लाख टन रही, यह अप्रैल, 2021 की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक है। मार्च से पहले घरेलू एलपीजी के दाम में पिछले साल 6 अक्टूबर को बदलाव हुआ था।

गौरतलब है कि हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में भी इजाफा किया था। कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये महंगा हो गया था। नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई।