You are currently viewing HMV में हवन यज्ञ के साथ पोस्ट ग्रैजुएट कक्षाओं के सैशन का शुभारम्भ

HMV में हवन यज्ञ के साथ पोस्ट ग्रैजुएट कक्षाओं के सैशन का शुभारम्भ

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में हवन यज्ञ के साथ पोस्ट ग्रैजुएट कक्षाओं के सेशन का शुभारम्भ किया गया। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर, डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, डीन वैदिक अध्ययन श्रीमती ममता ने सभी पीजी विभागाध्यक्षों व छात्राओं के साथ मिलकर डॉ. मीनू तलवाड़ की देखरेख में हवन यज्ञ किया। डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया ने मंच संचालन किया। डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि कालेज को नैक की ओर से सर्वोच्च ग्रेड देकर सम्मानित किया गया है। यह सब छात्राओं व अध्यापकों की मेहनत का ही नतीजा है। कालेज के पास छात्राओं के लिए बहुत से अवसर हैं जिसे वह अपनी पसंद अनुसार एक्सपलोर कर सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को कालेज के नियमों से भी अवगत करवाया। डॉ. आशमीन कौर ने भी छात्राओं को कालेज की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को ऊंचाइयों का शिखर छूने के लिए भी प्रेरित किया। श्री प्रद्युमन ने भजन प्रस्तुत किया। डीन वैदिक अध्ययन श्रीमती ममता ने सभी का धन्यवाद किया। छात्राओं को उनका टाइम टेबल भी वितरित किया गया।

Inauguration of the session of post graduate classes with Havan Yagya at HMV