You are currently viewing पंजाब में निहंग सिंहों ने काटा दुकानदार का हाथ, मची चीख-पुकार- मौके पर भारी बवाल

पंजाब में निहंग सिंहों ने काटा दुकानदार का हाथ, मची चीख-पुकार- मौके पर भारी बवाल

बठिंडा: पंजाब में तख्त दमदमा साहिब के बाहर कृपाण, गातरा की दुकान लगाकर बैठे एक व्यक्ति पर वीरवार सुबह कई निहंगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसका हाथ काटकर गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन बरनाला जिले के शहर धनौला निवासी अतिन्द्र सिंह ने बताया कि बैसाखी के मौके पर तख्त दमदमा साहिब तलवंडी साबो में लगने वाले मेले पर हर साल वह गुरुद्वारे के बाहर कृपाण, गातरा आदि की दुकान सजाता है।

सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक निहंग सिंह उसकी दुकान पर आया और बिना पैसे दिए कुछ सामान उठाकर चला गया। वह निहंग सिंह दोबारा आया और अपने साथ एक दर्जन के करीब निहंग सिंह को लेकर आया और सभी निहंग सिंह उसके पिता इंदरजीत सिंह व भाई गुरपाल सिंंह के साथ बेवजह झगडऩे लगे।

निहंग-सिहों ने उसके भाई व पिता से मारपीट करनी शुरू कर दी, जब उसने बीच आकर बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने हमला करते हुए उसका हाथ पर कृपाण से हमला कर उसे काट दिया और वे मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

In Punjab, the Nihang lions cut off the shopkeeper’s hand, screaming and shouting