You are currently viewing पंजाब में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने कारोबारी से छीनी सोने की चेन, चेहरे पर बांध रखा था रुमाल; CCTV में घटना कैद

पंजाब में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने कारोबारी से छीनी सोने की चेन, चेहरे पर बांध रखा था रुमाल; CCTV में घटना कैद

लुधियाना: लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर आज सुबह एक कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली। घटना के समय कारोबारी सड़क पर झाड़ू लगा रहा था।

पीड़ित केवल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि वह कनाडा से वापस आकर कारों की वाशिंग का काम करता है। सुबह वर्कशॉप के कर्मचारी देरी से आने के कारण वह खुद ही सड़क साफ कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार आए और उनमें से एक ने उसकी सोने की चेन छीन ली।

घटना के समय बदमाशों ने अपने चेहरे पर रुमाल बांधे हुए थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

केवल सिंह ने आरोप लगाया कि इस इलाके में स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस की गश्त कम होने के कारण बदमाश बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

In broad daylight, bike riders snatched gold chain from a businessman in Punjab, had tied a handkerchief on his face