You are currently viewing जरूरी खबर: PSEB ने एडमिशन फॉर्म भरने की तारीखों में बदलाव को लेकर लिया ये अहम फैसला, पढ़ें पूरी ख़बर

जरूरी खबर: PSEB ने एडमिशन फॉर्म भरने की तारीखों में बदलाव को लेकर लिया ये अहम फैसला, पढ़ें पूरी ख़बर

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने तय किया है कि अब स्कूलों में दाखिला फॉर्म व फीस भरने से लेकर परीक्षा संबंधी सारा काम पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा। अगर कोई स्कूल इस संबंधी तय समय पर काम नहीं करता है तो इसके लिए वह अकेले जिम्मेदार होगा। पीएसईबी ने इस संबंधी सभी स्कूलों को आदेश भेजकर उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करने की नसीहत दी है।

बता दें कि पीएसईबी की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में हर साल करीब सात साल लाख विद्यार्थी अपीयर होते हैं, लेकिन हर बार बोर्ड को आखिरी समय में आकर दाखिला तिथियों से लेकर अन्य कार्यक्रम बदलने पड़ते हैं। इस वजह से इन कक्षाओं के परिणाम घोषित करने के अलावा कई अन्य दिक्कतें आती हैं। वहीं, नया सेशन भी लटक जाता था जबकि अब शिक्षा विभाग की तरफ से शैक्षणिक कैलेंडर बनाया गया है। ऐसे में बोर्ड किसी भी काम में कोई कोताही नहीं रखना चाहता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Important decision of PSEB: Now there will be no change in the dates for filling the admission form