You are currently viewing यदि आप भी इंटरनेट कैफे से डाउनलोड करते हैं ई-आधार तो हो जाएं सावधान, UIDIA ने जारी की चेतावनी

यदि आप भी इंटरनेट कैफे से डाउनलोड करते हैं ई-आधार तो हो जाएं सावधान, UIDIA ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली: अगर आप भी इंटरनेट कैफे से अपना ई-आधार डाउनलोड करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी आधार कार्ड यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। यूआईडीएआई ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और यूजर्स को किसी भी पब्लिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने की चेतावनी दी है। UIDAI ने कहा, अगर आप साइबर कैफे में सार्वजनिक कंप्यूटर से अपना e-Aadhaar डाउनलोड करते हैं तो आप और आपका आधार हाई रिस्क में हैं क्योंकि कोई भी पब्लिक गैजेट से चोरी करके इसका दुरुपयोग कर सकता है।

यूआईडीएआई ने कहा, पब्लिक कंप्यूटर के इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो यह सलाह दी जाती है कि ई-आधार की सभी डाउनलोड की गई कॉपी को डिलीट कर दें। UIDAI ने ट्वीट में कहा, धोखेबाजों से सावधान। ई-आधार डाउनलोड करने के लिए कृपया इंटरनेट कैफे/कियोस्क में पब्लिक कंप्यूटर का उपयोग करने से बचें। हालांकि, अगर आप ऐसा करते हैं, तो eAadhaar की सभी डाउनलोड की गई कॉपी को डिलीट करने की सलाह दी जाती है।

आधार कार्ड अब किसी की पहचान स्थापित करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। यह यूआईडीएआई द्वारा सभी भारतीय नागरिकों को जारी की गई 12 अंकों की एक फ्री आइडेंटिफिकेशन नंबर है। इंडिविजुअल्स को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आधार एक्ट के तहत एक e-Aadhaar आधार की फिजिलक कॉपी के रूप में मान्य है।

If you also download e-Aadhaar from internet cafe then be careful, UIDIA issued warning