You are currently viewing ICC World Cup 2023 Awards: गोल्डन बैट-बॉल, प्लेयर ऑफ द टूर्मामेंट, सब से ज्यादा शतक अर्धशतक छक्के और कैच, देखें विजेताओं की फुल लिस्ट

ICC World Cup 2023 Awards: गोल्डन बैट-बॉल, प्लेयर ऑफ द टूर्मामेंट, सब से ज्यादा शतक अर्धशतक छक्के और कैच, देखें विजेताओं की फुल लिस्ट

अहमदाबाद: विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन बन गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का टागरेट सेट किया। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। मैच में शतकीय पारी के लिए ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।

वर्ल्ड कप 2023 अवॉर्ड विनर लिस्ट-

-प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विराट कोहली (765 रन और एक विकेट)

-प्लेयस ऑफ द मैच (फाइनल): ट्रैविस हेड (137 रन)

-टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (गोल्डन बैट): विराट कोहली (11 मैचों में 765 रन)

-टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक: क्विंटन डी कॉक (चार शतक)

-टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर: ग्लेन मैक्सवेल (अफगानिस्तान के खिलाफ 201*)

-टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट: ग्लेन मैक्सवेल

-टूर्नामेंट में सर्वाधिक अर्द्धशतक: विराट कोहली (छह अर्द्धशतक)

-टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट (गोल्डन बॉल): मोहम्मद शमी (24 विकेट)

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

-टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े: मोहम्मद शमी (सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7/57)

-टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा (31 छक्के)

-टूर्नामेंट में सर्वाधिक कैच: डेरिल मिशेल (11 कैच)

-टूर्नामेंट में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार: क्विंटन डी कॉक (20 शिकार)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

ICC World Cup 2023 Awards Golden Bat-Ball Player of the Tournament Most centuries half-centuries sixes and catches see full list of winners