You are currently viewing हैवानियत: 5 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी नाबालिग खिलाड़ी बेटी के साथ पिता दो साल तक करता रहा गंदा काम, करवाचौथ व्रत रखने का बनाता था दबाव

हैवानियत: 5 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी नाबालिग खिलाड़ी बेटी के साथ पिता दो साल तक करता रहा गंदा काम, करवाचौथ व्रत रखने का बनाता था दबाव

बुलंदशहर: एक नाबालिग महिला रेसलर ने अपने पिता पर बीते दो साल से डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़िता के साथ अलग-अलग स्थानों पर कई बार दुष्कर्म किया गया। अब उसे ननिहाल जाने पर हत्या की धमकी दी जा रही है। एसएसपी के आदेश पर शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफतार कर लिया है।

बुलंदशहर के एक थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय महिला रेसलर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह प्रदेश स्तर पर पांच बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पुरस्कार जीत चुकी हैं। पीड़िता के अनुसार उसके पिता का करीब दो वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। उस दौरान पिता ने उसके घर पर आने के दौरान दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने पर रिवाल्वर दिखाकर किसी को कुछ बताने पर हत्या की धमकी दी गई।

इसके बाद उसके पिता द्वारा अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया। उस पर करवाचौथ व्रत रखने का दबाव बनाया जाता था। मां के विरोध करने पर उनके साथ भी मारपीट की गई। इसके चलते पीड़िता अपने भाई, मां और बहन को लेकर ननिहाल चली गई। आरोप है कि अब आरोपी पिता द्वारा वहां पहुंचकर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

एसएसपी संतोष कुनार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है। प्रकरण गंभीर है इसमें गहन विवेचना कराकर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Humanity: Five times the player has won the gold medal, the daughter has been doing dirty work with her daughter for two years, pressure was made to keep the fast.