जालंधर: जालंधर के न्यू जवाहर नगर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो कारों और एक रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में रिक्शा सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह हादसा ईडी ऑफिस के सामने वाली गली में हुआ। दोनों कारें तेज रफ्तार में थीं और आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दूसरी कार एक घर से टकराकर पलट गई। हादसे में घायल रिक्शा चालक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, एक कार सिमरन नाम की महिला चला रही थी और दूसरी कार एक स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के मालिक की थी। दोनों कारों में एयरबैग खुल जाने के कारण दोनों कार सवार बाल-बाल बच गए।
View this post on Instagram
Horrible road accident in Jalandhar: Two cars damaged, rickshaw driver also hit; woman was driving the car