You are currently viewing HMV की M. Voc (मैंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

HMV की M. Voc (मैंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की एम.वॉक (मैंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। गुरप्रीत कौर ने 2000 में से 1705 अंक प्राप्त कर प्रथम, इशमनप्रीत कौर ने 1583 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर को बधाई दी।

hmvs-m-voc-mental-health-counseling-semester-4-students-secured-university-positions