You are currently viewing HMV की B. Voc (वेब टेक्नालिजी एवं मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-एक की छात्राएं शीर्ष पर

HMV की B. Voc (वेब टेक्नालिजी एवं मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-एक की छात्राएं शीर्ष पर

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (वेब टेक्नालिजी एवं मल्टीमीडिया) सेमेस्टर-एक की छात्राएं यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक एसजीपीए प्राप्त कर शीर्ष पर रहीं। प्रभजोत कौर ने 8.92 एसजीपीए तथा सोहांगी ने 8.52 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्ष श्री आशीष चड्ढा को बधाई दी। इस अवसर पर सहायक प्रो. सोनाली बेरी व हिना धीर भी उपस्थित थे।

 

HMV’s B. Voc (Web Technology and Multimedia) Semester-1 students top the list