You are currently viewing HMV की छात्राओं ने किया सनर्जी पैथोलॉजी लैब का दौरा, उपकरणों की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देना था उद्देश्य

HMV की छात्राओं ने किया सनर्जी पैथोलॉजी लैब का दौरा, उपकरणों की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देना था उद्देश्य

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में बीएससी मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए सनर्जी पैथोलॉजी लैब जालंधर के भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को लैब टैक्नालिजी द्वारा प्रयोग होने वाले उपकरणों व विधियों की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देना था। जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्राओं को इस प्रकार के भ्रमण का हिस्सा जरूर बनना चाहिए तथा उन्होंने इसकी रिपोर्ट लिखने की हिदायतें भी दी।

लैब की कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए लैब डायरैक्टर डॉ. दीक्षा चौधरी ने लैब सुरक्षा नियम, सैंपल इकट्ठा करने, हैंडल करने व स्टोर करने का तरीका, लैब में बरती जाने वाली सावधानियों व बायो-वेस्ट को सही तरीके से डिस्पोका करने की पूरी जानकारी दी।

लैबोरेटरी स्टाफ ने छात्राओं को लैब का पूरा टूर करवाया जिसमें रजिस्ट्रेशन काउंटर का कार्य, सैंपल लेने की लैब, हेमाटॉलिजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी लैब तथा हिस्टोपैथालिजी लैब शामिल थी। छात्राओं ने विभिन्न उपकरणों की कार्य प्रणाली को ध्यानपूर्वक समझा। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की सराहना की। प्लांटर भेंट करते हुए विभाग की फैकल्टी सदस्या डॉ. साक्षी वर्मा ने डॉ. दीक्षा चौधरी व उनके स्टाफ का धन्यवाद किया।

HMV students visited Sunergy Pathology Lab, the aim was to provide hands on training on the equipment