HMV ने मनाया वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप डे, छात्राओं ने स्लोगन और पोस्टर मेकिंग में दिखाई अपनी प्रतिभा

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय के एन्ट्रपे्रयन्योरशिप डिवेलपमेंट सैल और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सैल द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप डे के उपलक्ष्य में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को दो विषय दिए गए थे – डिजिटल एज, डिजिटल ड्रीम्ज : राइज आफ न्यू एन्ट्रप्रेन्योर और वुमैन एन्ट्रप्रेन्योर : बिल्डिंग ड्रीम्स, ब्रेकिंग बैरियर्स। लगभग 30 छात्राओं ने इस आयोजन में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में पीजी इकनामिक्स विभाग की अध्यक्षा डॉ. शालू बत्तरा और फाइन आर्ट्स विभाग से डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार स्नेहा, दूसरा पुरस्कार मीना देवी, तीसरा पुरस्कार सिया गुप्ता तथा खुशी राणा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में शहनाज़ प्रथम, रिया बडोला सेकेंड, महकप्रीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने एन्ट्रपे्रयन्योरशिप डिवेलपमेंट सैल और कामर्स विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की व उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया भी उपस्थित थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

HMV celebrated World Entrepreneurship Day

You cannot copy content of this page