You are currently viewing हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, बीमा कंपनियां कोरोना मरीजों का बिल एक घंटे में करें मंजूर- नहीं तो होगी कार्रवाई

हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, बीमा कंपनियां कोरोना मरीजों का बिल एक घंटे में करें मंजूर- नहीं तो होगी कार्रवाई

नई दिल्ली: उच्च न्यायालय ने बीमा कंपनियों को कोविड-19 मरीजों के बिलों को 30 से 60 मिनट में पास करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि बीमा कंपनियां बिलों को मंजूरी देने के लिए 6-7 घंटे नहीं ले सकतीं क्योंकि इससे अस्पतालों से मरीजों को डिस्चार्ज में देरी होती है और बिस्तरों की जरूरत वाले लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अदालत को किसी बीमा कंपनी या थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) प्रोसेसिंग इंश्योरेंस क्लेम के बिल क्लियर करने के लिए 6-7 घंटे का समय लेने की जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।

High court order, insurance companies approve bill of corona patients in one hour – action will be taken otherwise