You are currently viewing जालंधर में मूसलाधार बारिश से इन इलाकों में भारी जलभराव, लोगों और वाहनों का आना-जाना मुश्किल- पारा लुढ़का

जालंधर में मूसलाधार बारिश से इन इलाकों में भारी जलभराव, लोगों और वाहनों का आना-जाना मुश्किल- पारा लुढ़का

जालंधर: पंजाब के जालंधर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने तथा बारिश होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को सुबह यहां हुई मुसलधार बारिश के कारण शहर के अधिकतर इलाकों में पानी भर गया।

जलभराव से जालंधर के गुड मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, इमाम नासिर, अली मोहल्ला, जीटी रोड, गोपाल नगर, मोहल्ला करार खां, 120 फुटी रोड, इकहरी पुली, किशनपुरा, रैनक बाजार, पीर बोदला बाजार व शेखां बाजार सहित अधिकतर इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। फोकल प्वाइंट, ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास भारी जलभराव के कारण लोगों और वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। जलभराव के कारण जालंधर-पानीपत हाईवे पर भी वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है।

लगातार तीसरे दिन हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। इस कारण जहां तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा वहीं सितंबर महीने में लोगों ने नवंबर जैसी ठंड का एहसास भी किया। बरसात के कारण पिछले सप्ताह अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस चल रहा तापमान लुढ़क कर 28 डिग्री सेल्सियस रह गया। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ दलजीत सिंह के अनुसार शुक्रवार के बाद मौसम साफ रहेगा।

Heavy waterlogging in these areas due to torrential rains in Jalandhar, movement of people and vehicles is difficult – mercury drops