HDFC ने फिर महंगा किया होम लोन, बुधवार से प्रभावी होंगी नई ब्याज दरें

नई दिल्‍ली: रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब बैंकों ने भी अपने कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी है। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन ने होम लोन महंगा कर दिया है। बैंक ने बताया कि हाउसिंग लोन के रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0।25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नई ब्‍याज दरें 9 अगस्‍त से प्रभावी हो जाएंगी। बैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद हुई है। इससे पहले बैंक ने 1 अगस्‍त को भी होम लोन की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की थी। HDFC मई से अब तक अपने होम लोन की ब्‍याज दरों में 6 बार बढ़ोतरी कर चुका है।

HDFC again made home loans expensive, new interest rates will be effective from Wednesday