You are currently viewing प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, इस दिन से बिना PUC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, इस दिन से बिना PUC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली: प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने कहा है कि 25 अक्टूबर से दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर ईंधन भराने के लिए प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाणपत्र जरूरी होगा। एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए अब 25 अक्टूबर से लोग बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के बिना पंप पर पेट्रोल या डीजल नहीं भरा पाएंगे। इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है। 3 मार्च को इस पर सुझाव आमंत्रित करने के लिए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था। इस पर 29 सितंबर को परिवहन विभाग, पर्यावरण विभाग और यातायात पुलिस के साथ बैठक हुई थी।

गोपाल राय ने कहा कि परिवहन विभाग सोमवार को इस पर एक नोटिस जारी करेगा। लोगों को 25 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। 25 अक्टूबर से लोग बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नहीं भरा सकेंगे। जल्द ही इसके बारे में एक अधिसूचना जारी की जाएगी। राय ने कहा कि कुछ पेट्रोल पंप मालिकों ने चिंता जताई है कि इससे गाड़ियों की लंबी लाइनें लग सकती हैं। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग इसे संभालने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में इसकी एक साफ तस्वीर सामने आएगी।

Government strict regarding pollution petrol and diesel will not be available from this day without PUC