You are currently viewing आग, बाढ़ और भूकंप से आम लोगों के घर को सुरक्षा देने की तैयारी में सरकार, नुकसान होने पर मिलेंगे 3 लाख रुपए

आग, बाढ़ और भूकंप से आम लोगों के घर को सुरक्षा देने की तैयारी में सरकार, नुकसान होने पर मिलेंगे 3 लाख रुपए

नई दिल्ली: सरकार बहुत जल्द होम और प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की योजना लॉन्च कर सकती है। यह एक तरह से सुरक्षा कवच होगा जो आपके घर को इंश्योरेंस दिलाएगा। इसमें आग, बाढ़ और भूकंप से आम लोगों के घर को सुरक्षा देने की तैयारी है। सरकार इसके लिए लोगों को 3 लाख रुपये तक का कवरेज दे सकती है। ये खबर सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

दरअसल देश में जिस तरह की प्राकृतिक आपदा और उससे होने वाले नुकसान सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार इस बीमा योजना की तैयारी कर रही है। प्राकृतिक आपदा में अगल लोगों के मकान क्षतिग्रस्त होते हैं, तो उसके लिए 3 लाख रुपये तक का बीमा मिल सकता है। अभी इस पर विचार चल रहा है। ‘जी बिजनेस’ की एक रिपोर्ट बताती है कि सरकार की यह बड़ी योजना है जिसका मसौदा या खाका पूरी तरह से तैयार हो गया है। आने वाले दिनों में इसका ऐलान हो सकता है। अभी यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सरकार होम इंश्योरेंस की एक बड़ी योजना लॉन्च करने की तैयारी है जिसका ऐलान कुछ दिनों में संभव है।

योजना में क्या होगा
शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार होम और प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की स्कीम लॉन्च करने जा रही है। साल 2015 में सरकार ने जिस तरह से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लॉन्च की थी जिसमें बैंक अकाउंट से ही प्रीमियम कट जाता है। कुछ वैसी ही योजना होम इंश्योरेंस को लेकर देखी जा सकती है। अगर किसी व्यक्ति के घर का बाढ़, भूकंप, आग या तेज बारिश से नुकसान हो जाता है तो बीमा के पैसे से उसकी भरपाई होगी। इस पॉलिसी के तहत 3 लाख रुपये तक का कवरेज दिया जाएगा। इसके अलावा घर में रखे सामान का भी बीमा होगा जो 3 लाख रुपये तक का होगा। यानी कि प्राकृतिक आपदा या अन्य हादसे में घर में रखे सामान की क्षति होती है, तो उसकी भी भरपाई की जाएगी।

कैसे मिलेगा बीमा का लाभ
इस स्कीम के तहत घर के दो लोगों को 3-3 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट कवर दिया जाएगा। यह स्कीम आम लोगों को जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा मुहैया कराई जाएगी। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने इस बीमा के लिए सरकार को कोटेशन दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का कोटेशन 1000 रुपये प्रति पॉलिसी के करीब है। खबर में बताया गया है सरकार इस प्रीमिमय को घटाकर 500 रुपये करना चाहती है। यानी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने 1000 रुपये का जो प्रस्ताव दिया है, उसे 500 रुपये तक लाने का विचार है।

Government is preparing to protect the house of common people from fire, flood and earthquake, will get Rs 3 lakh in case of loss