You are currently viewing Google हुआ Down, दुनियाभर के यूजर्स कर रहे शिकायत

Google हुआ Down, दुनियाभर के यूजर्स कर रहे शिकायत

नई दिल्ली: सर्च इंजन गूगल कई लोगों के लिए काम नहीं कर रहा था। आउटएज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक दुनियाभर के हजारों यूजर्स के लिए गूगल काम नहीं कर रहा था। वेबसाइट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। गूगल ने फिलहाल इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है।

कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल के डाउन होने की जानकारी शेयर कर रहे थे। ज्यादातर यूजर्स को 500 Error का मैसेज नजर आ रहा था। यूजर्स ट्विटर पर Google Down होने को लेकर ट्विटर कर रहे हैं। ऐसे ही एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए Google ने यह जानकारी दी है।

यूके, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापोर में यूजर्स को गूगल डाउन की दिक्कत का सामना करना पड़ा है। डाउनडिटेक्टर पर आ रही शिकायतों में अब कमी आई है। भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से करीब यूजर्स ने गूगल के डाउन होने की शिकायत करना शुरू किया। शिकायतें 7.30 बजे के बाद कम हुई हैं।

Google is down, users from all over the world are complaining