You are currently viewing फगवाड़ा में बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार- 145 लीटर तेल बरामद

फगवाड़ा में बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार- 145 लीटर तेल बरामद

फगवाड़ा: पंजाब में कपूरथला जिला पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल की चोरी करता था और गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 145 लिटर तेल भी जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार पंजाब प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड से इस आशय की शिकायतें मिल रही थीं कि ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी किया जा रहा था, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी। दरअसल, यह खास तरह का तेल होता है जो कूलिंग के उद्देश्य से ट्रांसफार्मरों में इस्तेमाल किया जाता है। तेल चोरी होने के बाद ट्रांसफार्मर अपेक्षाकृत जल्दी गर्म होता है और कई बार इसमें आग लगने की आशंका भी होती है। तेल चोरी के उद्देश्य के बारे में पुलिस ने बताया कि इस तेल की मेटल इंडस्ट्री में जबरदस्त मांग रहती है क्योंकि यह वेल्डिंग मशीनों में इस्तेमाल होता है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है व मामले की अधिक जांच जारी है।

Gang who stole oil from power transformers in Phagwara busted, police arrested 7 members – 145 liters of oil recovered