You are currently viewing पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बड़ी बात

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़: पूर्व भारतीय किक्रेटर युवराज सिंह के पंजाब के गुरुदासपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। कहा जा रहा था कि सिक्सर किंग चुनावी मैदान में उतरेंगे। पर युवराज सिंह ने खुद इसका खंडन किया है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि राजनीति उनकी फील्ड नहीं है।

वह चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि वह निसहाय और अक्षम लोगों के लिए अपने फाउंडेशन के जरिए काम करते रहेंगे। युवराज सिंह ने पंजाब के गुरुदासपुर से चुनाव की बात को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा है कि मैं गुरुदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत मैं गुरुदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।

उन्होंने लिखा मेरा जुनून विभिन्न क्षमताओं में लोगों का समर्थन करने और उनकी मदद करने की है। मैं अपनी फाउंडेशन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए अपनी क्षमताओं के साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें।

दरअसल पिछले दिनों युवराज सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे। इसके बाद से ही इन अफवाहों ने तूल पकड़ा था।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Former cricketer Yuvraj Singh broke his silence, said this big thing about contesting Lok Sabha elections