You are currently viewing अकालीदल सरकार के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का बेटा 42 ग्राम चिट्टे समेत अरेस्ट, शिमला के होटल से एक महिला और 4 दोस्तों संग हिमाचल पुलिस ने किया काबू

अकालीदल सरकार के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का बेटा 42 ग्राम चिट्टे समेत अरेस्ट, शिमला के होटल से एक महिला और 4 दोस्तों संग हिमाचल पुलिस ने किया काबू

Former Akali Dal government minister Sucha Singh Langah’s son arrested with 42 grams of chitta drugs

पंजाब में अकाली दल की सरकार में मंत्री रह चुके सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे को शिमला में एक होटल से एक महिला और 4 दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 42 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है

जिस समय उन्हें गिरफ्तार किया गया वो सब नशे में थे. शिमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिमला के बस स्टैंड के नजदीक एक होटल से प्रकाश लंगाह को अन्य आरोपियों सहित गिरफ्तार किया है.

शिमला पुलिस के एस.पी.संजीव गांधी ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों को एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. प्रकाश लंगाह को पहले भी नशे के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. अब उसे चिट्टे के साथ काबू किया गया है, जिसकी जांच चल रही है.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 37 साल के प्रकाश सिंह, 27 साल के अजय कुमार, 19 साल की अवनी, 26 साल के शुभम कौशल और 22 साल के बलजिंदर के रूप में हुई है. इनमें युवती हिमाचल के किन्नौर की है, जबकि अन्य आरोपी पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं.प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी प्रकाश सिंह पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह का बेटा है, जबकि एक अन्य आरोपी अजय पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल है. शिमला पुलिस की विशेष टीम ने हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्रवाई की. विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर होटल में दबिश दी और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली.