You are currently viewing इतिहास में पहली बार WhatsApp पर हुई केस की सुनवाई, जानें इसके पीछे का कारण

इतिहास में पहली बार WhatsApp पर हुई केस की सुनवाई, जानें इसके पीछे का कारण

नई दिल्ली: मद्रास उच्‍च न्‍यायालय के इतिहास में पहली बार जज ने किसी मामले की सुनवाई WhatsApp के जरिए की है और वह भी रविवार की छुट्टी पर। दरअसल, जस्टिस रविवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। यही कारण है कि उन्होंने वहीं से मामले की सुनवाई की।

खबरों के अनुसार, जस्टिस जीआर स्वामीनाथन रविवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नागरकोइल गए थे। उन्होंने वहीं से इस मामले की सुनवाई की। यह मामला धर्मपुरी जिले के एक मंदिर से जुड़ा हुआ है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील वी राघवाचारी एक स्थान पर थे और सॉलिसिटर जनरल आर षणमुगसुंदरम शहर में दूसरी जगह से इस सुनवाई में हिस्सा ले रहे थे।

बता दें कि तंजौर के पास पिछले महीने एक मंदिर का रथ शोभायात्रा के दौरान हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया था। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए थे।

For the first time in history, the case was heard on WhatsApp, know the reason behind it