You are currently viewing पंजाब में पूर्व कांग्रेसी विधायक के कार पर फायरिंग से हड़कंप, घटना के दौरान संजय तलवाड़ घर में थे मौजूद

पंजाब में पूर्व कांग्रेसी विधायक के कार पर फायरिंग से हड़कंप, घटना के दौरान संजय तलवाड़ घर में थे मौजूद

लुधियाना: लुधियाना में कांग्रेस के जिला प्रधान और पूर्व विधायक संजय तलवाड़ की कार पर आज फायरिंग की घटना सामने आई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलियां किसने चलाईं। घटना साउथ सिटी जनपथ एन्क्लेव में स्थित तलवाड़ के घर के बाहर हुई, जब वह घर के अंदर थे।

इस मामले पर संजय तलवाड़ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। लुधियाना के डीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी मिली है, और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि जांच के बाद ही कोई ठोस जानकारी दी जा सकेगी।

घटना सुबह की है, जब संजय तलवाड़ अपनी कार के पास पहुंचे और देखा कि कार की पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। पहले उन्हें लगा कि शायद किसी ने ईंट-पत्थर से हमला किया होगा या पटाखा लगने से शीशा टूटा होगा। लेकिन जब पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची, तो गाड़ी के अंदर से एक गोली का खोल बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल पर अधिकारी पहुंच चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Firing on the car of former Congress MLA in Punjab causes commotion, Sanjay Talwar was present in the house during the incident