You are currently viewing पंजाब में पगड़ी उतारने पर FIR, तीन बदमाशों ने की मारपीट; चांदी की चेन और रुपए लूटकर फरार

पंजाब में पगड़ी उतारने पर FIR, तीन बदमाशों ने की मारपीट; चांदी की चेन और रुपए लूटकर फरार

लुधियाना: लुधियाना में दिनदहाड़े हुई मारपीट और पगड़ी उतारने की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। पीड़ित साहिलप्रीत ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर को दोपहर करीब 2.15 बजे, जब वह अपने दोस्त के साथ ई-कनेडीयन स्कूल के पास खड़ा था, तब तीन युवक बाइक पर आए और उस पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने साहिलप्रीत के साथ मारपीट की, उसकी पगड़ी उतारी, गले से चांदी की चैन छीनी और जेब से 4500 रुपये लूट लिए। पुलिस ने मोहम्मद ऐजाज नामक व्यक्ति को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना है और उसके खिलाफ और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने इस मामले में धारा 298, 304, 115 (2), 127 (1), 351 (2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। ACP सुमित सूद ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

FIR lodged in Punjab for removing turban, three miscreants beat up a man; absconded after robbing silver chain and money