You are currently viewing इसी महीने खत्म कर लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी List

इसी महीने खत्म कर लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, दिसंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी List

नई दिल्लीः नवंबर महीने को खत्म होने में कुछ दिन ही शेष बचा है। इसके बाद अब साल 2021 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरूआत हो जाएगी। इस महीने में देश भर में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे। जिसमें 4 छु​ट्टी रविवार की हैं। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है। यदि आप दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें…

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां

3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (पणजी में बैंक बंद)
5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद).
25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)