You are currently viewing फिल्मी अंदाज में रेकी, रात में एक्शन: BSF ने अटारी बॉर्डर पर दबोचा पाकिस्तानी, भारत से भागने की फिराक में था

फिल्मी अंदाज में रेकी, रात में एक्शन: BSF ने अटारी बॉर्डर पर दबोचा पाकिस्तानी, भारत से भागने की फिराक में था

अटारी: भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह गैर-कानूनी तरीके से भारत से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहा था। आरोपी ने इस कोशिश को अंजाम देने के लिए पूरी फिल्मी पटकथा तैयार की थी, जिसमें उसने पहले दर्शक बनकर रिट्रीट सेरेमनी देखी और फिर रात के अंधेरे में सीमा पार करने की कोशिश की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक की पहचान अमीर हसन, पुत्र सलमान मियां उर्फ शेरशाह, निवासी कराची, पाकिस्तान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह युवक पहले पाकिस्तान से गैर-कानूनी ढंग से बांग्लादेश पहुंचा था और फिर वहां से भारत में दाखिल हुआ। रविवार को वह एक आम दर्शक की तरह अटारी सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देखने आया। लेकिन उसका असली मकसद सेरेमनी देखना नहीं, बल्कि पाकिस्तान जाने वाले रास्ते की पूरी रेकी करना था। सेरेमनी खत्म होने के बाद वह वापस चला गया।

सोमवार तड़के (बीती रात) वही युवक दोबारा सीमा पर पहुंचा और भारतीय क्षेत्र की ओर से कंटीली तार पार करके पाकिस्तान जाने की कोशिश करने लगा। लेकिन सीमा पर तैनात BSF के सतर्क जवानों ने उसकी हरकत को देख लिया और उसे मौके पर ही धर दबोचा। BSF ने युवक को हिरासत में ले लिया है और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं कि वह पाकिस्तान से बांग्लादेश और फिर भारत कैसे पहुंचा और उसका असली मकसद क्या था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Filmy style recce action at night