You are currently viewing तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को सताने लगा है एनकाउंटर का डर, गैंगस्टर ने किया NIA कोर्ट का रुख

तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को सताने लगा है एनकाउंटर का डर, गैंगस्टर ने किया NIA कोर्ट का रुख

चंडीगढ़: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ भी कर रही है। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस भी दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। इस बीच खबर है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई है। उसने पंजाब पुलिस द्वारा एनकाउंटर की आशंका जताते हुए NIA कोर्ट का रुख किया है। स्पेशल जज प्रवीण सिंह ने लारेंस बिश्नोई की अर्जी पर सुनवाई से इंकार कर दिया है।

पटियाला हाउस कोर्ट में दी गई एप्लीकेशन में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने निवेदन किया है कि फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए। उसने आशंका जताई है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि अभी कोई दूसरे राज्य की पुलिस का कोई प्रोडक्शन वारंट कोर्ट के सामने नहीं है। सिर्फ एनकाउंटर की आशंका के मद्देनजर पहले से कोर्ट ऐसा कोई आदेश पास नहीं कर सकता।

Fear of encounter started harassing Lawrence Bishnoi lodged in Tihar Jail, gangster approached NIA Court