You are currently viewing HMV हॉस्टल में फेयरवेल फंक्शन ‘कभी अलविदा न कहना’ का आयोजन

HMV हॉस्टल में फेयरवेल फंक्शन ‘कभी अलविदा न कहना’ का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल नेतृत्व में हॉस्टल में अपनी डिग्री पूरी करने जा रही छात्राओं को शुभकामनाएं देने हेतु फेयरवेल फंक्शन कभी अलविदा न कहना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की परंपरागत प्रथा अनुसार दीप प्रज्जवलि कर डीएवी गान के साथ किया गया, साथ ही आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ. अजय सरीन एवं हॉस्टल कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्लांटर भेंट कर किया।

इस गोल्डन नाइट फंक्शन में छात्रावास की छात्राओं ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, भंगड़ा, गिद्दा, कोरियोग्राफी, मॉडलिंग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समय बांधा। तत्पश्चात् प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को सुभकामना संदेश दिया तथा हॉस्टल के समूह स्टाफ को इस भव्य आयोजन हेतु बधाई दी। विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रदान करते हुए कर्म सिद्धान्त को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहकर हम जीवन का अमूल्य पाठ आपसी सहयोग, सद्भावना, दोस्ती, कठिनाईयों का सामना स्वयं करना आदि सीखते हैं। उन्होंने छात्राओं को उनकी प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत से अपने लक्ष्य प्राप्त करने हेतु उत्साह बढ़ाया। सभी तृतीय वर्ष की छात्राओं को शुभकामनाओं हेतु स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। मॉडलिंग में बी.ए. समैस्टर-6 की छात्रा काव्या चन्देल मिस फेयरवेल, मुस्कान फस्र्ट रनर अप, अमनप्रीत सैकेंड रनर अप चुनी गई।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने क्राउन, सैशे और प्लांटर भेंट कर इन छात्राओं का हौंसला बढ़ाया। तत्पश्चात् हॉस्टल कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने महाविद्यालय से पधारे सभी डीन, फैकल्टी इंचार्ज, सुप्रिटेंडेंटस, निर्णायक मंडल श्रीमती उर्वशी, श्रीमती काजल पुरी, श्रीमती नवनीता का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने प्राचार्या डॉ. अजय सरीन को सदा ही प्रोत्साहन देने हेतु विशेष धन्यवाद दिया तथा सारी सफलता के पीछे उनके आशीर्वाद हेतु नमन किया व समूह हास्टल स्टाफ तथा विशेषत: छात्राओं के सहयोग हेतु उनका धन्यवाद किया व छात्राओं को मंगलकामनाएं प्रदान की।

Farewell function ‘Kabhi Alvida Na Kehna’ organized at HMV Hostel