You are currently viewing Swami Mohan Dass Model School में CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का शानदार परिणाम, मुख्याध्यापिका ने की उज्जवल भविष्य की कामना

Swami Mohan Dass Model School में CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का शानदार परिणाम, मुख्याध्यापिका ने की उज्जवल भविष्य की कामना

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल 2023 सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के बच्चों का रिजल्ट शानदार 100 प्रतिशत रहा। रिजल्ट जारी होते ही स्कूल में टीचर्स और बच्चे सभी के चेहरे खिल गए। सभी बच्चे शानदार रिजल्ट के साथ पास हुए।

जशनप्रीत कौर कक्षा बारहवीं और त्रिवेणी सोनी कक्षा दसवीं में फर्स्ट पोज़ीशन लेकर 96.2% और 94.2%. मार्क्स हासिल किए। कक्षा बारहवीं के छात्र वरींद्र ने 92% मार्कस हासिल किए और कक्षा में दूसरी पोज़ीशन हासिल की। हनीश चोपड़ा, चेतना, नवनीत कौर, आदर्श वर्मा, श्वेता शर्मा, जिया, रीतिका शर्मा, रिया, जानवीर आदि छात्रों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंद्र कौर मान ने सभी विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Excellent results of CBSE 10th and 12th class students in Swami Mohan Dass Model School the headmistress wished for a bright future