You are currently viewing झटका: Twitter यूज करने वालों को अब देने होंगे पैसे, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान

झटका: Twitter यूज करने वालों को अब देने होंगे पैसे, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद अपने बयानों और ट्वीट्स की वजह से काफी चर्चा में हैं। एलन मस्क ने अब एक ट्वीट किया है, जो काफी हैरान करने वाला है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों को पैसे चुकाने पड़ेंगे। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि कैजुअल यूजर्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री रहेगा।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर इंक कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए मामूली शुल्कले सकता है। मस्क ने एक ट्वीट में कहा, “कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स के लिए यह थोड़ी सी कीमत हो सकती है।”

Elon Musk’s big blow to Twitter users! Now users will have to loose pocket