You are currently viewing पंजाब के इन दो जिलों में 28-29 दिसंबर को किया जाएगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, ऐप से रखी जाएगी नजर

पंजाब के इन दो जिलों में 28-29 दिसंबर को किया जाएगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, ऐप से रखी जाएगी नजर

चंडीगढ़ः देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जारी हैं। इस बीच खबर है कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए पंजाब के दो जिलों का चुनाव किया है। इन दोनों जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। पंजाब के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए पंजाब के लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर को चुना है। इन दोनों जिलों के 5-5 जगहों पर 28 और 29 दिसंबर को वैक्सीन का ड्राई रन आयोजित किया जाएगा।

ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए बनाए गए Co-Win मोबाइल ऐप की यथास्थिति को भी देखा जाएगा जो कि वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं, जानकारी और जरूरी डेटा को ऑनलाइन जोड़ेगा। Co-Win एक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म है जिससे कोविड-19 वैक्‍सीन डिलिवरी की रियल-टाइम में मॉनिटरिंग हो सकेगी। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया था, ‘Co-Win’ को ऐसे प्‍लेटफॉर्म की तरह डिवेलप किया गया है जहां वैक्‍सीन को उसके तापमान के साथ ट्रैक किया जाएगा। यह संभावित लाभार्थी का भी तबतक ब्‍यौरा रखेगी जब तक उसे दूसरी डोज नहीं मिल जाती और सर्टिफिकेट नहीं जनरेट होता।’

क्या होता वैक्सीन का ड्राई रन
किसी वैक्सीन को लगाने से पहले ड्राई रन इसलिए किया जाता है कि क्योंकि अगर कोई कमी रहती है तो इसमें पता चल जाएगी और उसमें सुधार भी किया जा सकेगा। ड्राई रन बिल्कुल उसी तरह होगा, जिस तरह वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि इसमें लोगों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी, सिर्फ उन लोगों का डेटा लिया जाएगा, उसे अपलोड किया जाएगा। माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेटमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का परीक्षण होगा।