You are currently viewing पंजाब में नशे में धुत कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश की, ASI घायल; 2 अरेस्ट

पंजाब में नशे में धुत कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को कुचलने की कोशिश की, ASI घायल; 2 अरेस्ट

लुधियाना: लुधियाना में एक बार फिर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की हरकतों ने पुलिस कर्मियों की जान जोखिम में डाल दी है। बीती रात साउथ बाईपास पर डी-मार्ट के पास ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक सेलेरियो कार चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की, जिससे एक एएसआई घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, कार चालक दोराहा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा था। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। इस घटना में एएसआई सुरजीत सिंह घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है।

पुलिस ने कार में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सप्ताह में तीन दिन विशेष नाके लगाती है। बीती रात ट्रैफिक जोन इंचार्ज अवतार सिंह की टीम ने साउथ बाईपास पर नाका लगाया था। नाके के दौरान कार चालक ने रुकने की बजाय नाके के लिए लगाए गए बैरिकेड में अपनी कार घुसा दी और आगे खड़ी कार को टक्कर मार दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Drunk car driver tries to crush traffic police in Punjab, ASI injured; 2 arrested