You are currently viewing कोरोना को हल्के में लेने के गलती कतई न करें: देश में 24 घंटों में 1.41 लाख से ज्यादा नए केस, इतने लोगों ने गंवाई जान

कोरोना को हल्के में लेने के गलती कतई न करें: देश में 24 घंटों में 1.41 लाख से ज्यादा नए केस, इतने लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्‍ली: देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां शनिवार को कोविड के 1.41 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जबकि एक्टिव केस आंकड़ा 5 लाख को छूने के करीब पहुंच गया है। संक्रमण दर में भी भारी उछाल है, जो 9 फसदी से अधिक दर्ज की गई है।  

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 285 मरीजों के जान गंवाई है। इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्‍या जहां 3,53,68,372 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गई है।

कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी बीते एक दिन में बड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को जहां देशभर में कोविड के कुल एक्टिव केस 3,71,363 दर्ज किए गए थे, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा 4,72,169 हो गया। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 3,071 मामलों की पुष्टि हुई है।  

Do not make the mistake of taking Corona lightly: More than 1.41 lakh new cases in 24 hours in the country, so many people lost their lives