जालंधर के इन 41 स्कूलों में DC ने किया दो दिनों की छुट्टी का ऐलान, देखें कहीं आपका स्कूल भी तो लिस्ट में नहीं

जालंधर: जिले में छुट्टियों को लेकर बना असमंजस खत्म हो गया है। भारी बारिश के बाद बने हालातों को देखते हुए, जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एक अहम फैसला लेते हुए जिले के 41 स्कूलों में 9 और 10 सितंबर (मंगलवार और बुधवार) को छुट्टी की घोषणा कर दी है। यह आदेश उन स्कूलों पर लागू होगा जो या तो बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं या जहां राहत शिविर चल रहे हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि, जैसा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण पंजाब सरकार ने 7 सितंबर, 2025 तक सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की थीं, अब यह बात सामने आई है कि जिले के कुछ स्कूल भवनों को बारिश से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, कई स्कूलों में बाढ़ और बारिश प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में इन स्कूलों को बच्चों के लिए खोलना सुरक्षित नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए, छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के चिन्हित 41 स्कूलों में दो दिनों के लिए (9 और 10 सितंबर, 2025) अवकाश घोषित किया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल सूची में शामिल 41 स्कूलों पर ही लागू होगा। जिले के बाकी सभी स्कूल अपने निर्धारित समय के अनुसार खुलेंगे। प्रभावित स्कूलों की सूची जारी कर दी गई है ताकि अभिभावकों और छात्रों को कोई भ्रम न हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

DC declared two days holiday

You cannot copy content of this page