You are currently viewing जालंधर में पिस्तौल समेत एक अपराधी गिरफ्तार, यूपी से अवैध हथियार लाकर करता था बेचने का धंधा

जालंधर में पिस्तौल समेत एक अपराधी गिरफ्तार, यूपी से अवैध हथियार लाकर करता था बेचने का धंधा

जालंधर: पंजाब में जालंधर की देहाती पुलिस ने एक पिस्तौल और दो कारतूस सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवीन सिंगला ने सोमवार को बताया कि 29 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी मनिन्दर सिंधु उर्फ बोबी निवासी गाँव अल्ली चक्क थाना लांबड़ा और हरजीत सिंह उर्फ भंडाल निवासी गाँव चिट्टी थाना लांबड़ा मिल कर उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लाकर बेचने का धंधा करते हैं।

मनिन्दर सिंधु पर पहले भी नाजायज हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी पिस्तौल बेचने के लिए किसी ग्राहक का इतजार कर रहे थी कि पुलिस ने कार्रवाई कर हरजीत सिंह उर्फ भंडाल को देसी पिस्तौल सहित काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान हरजीत सिंह ने बताया कि उसने यह पिस्तौल मनिन्दर सिंह से लिया है, जिसकी खोज में छापेमारी की जा रही है।

Criminal arrested with pistol in Jalandhar, used to sell illegal arms from UP