You are currently viewing इंस्टाग्राम पर बनाई कनाडा की GF, फिर इंप्रेस करने के चक्कर में कर दिया बड़ा कांड; 3 घंटे में पुलिस ने किया अरेस्ट

इंस्टाग्राम पर बनाई कनाडा की GF, फिर इंप्रेस करने के चक्कर में कर दिया बड़ा कांड; 3 घंटे में पुलिस ने किया अरेस्ट

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवक को इंस्टाग्राम पर मिली कनाडा की गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना महंगा पड़ गया। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे तोहफे देने के लिए PNB बैंक लूटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे तीन घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद ने पुलिस को बताया कि उसकी दो गर्लफ्रेंड पहले से ही हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाक़ात कनाडा की एक लड़की से हुई और वह उसे इंप्रेस करना चाहता था। इसके लिए उसे पैसों की ज़रूरत थी, इसलिए उसने बैंक लूटने की योजना बनाई।

रविवार रात शाहिद ने इंदिरा मार्केट स्थित PNB बैंक का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह बैंक के लॉकर तक नहीं पहुँच सका। सोमवार सुबह बैंक कर्मचारियों ने टूटा हुआ ताला देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से शाहिद की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, शाहिद पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने 70 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और ‘त्रिनेत्र’ ऐप की मदद से आरोपी की पहचान की। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Created a Canadian girlfriend on Instagram, then committed a big crime in an attempt to impress her; Police arrested him in 3 hours