You are currently viewing Corona Update: 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा मरीज हुए पूरी तरह स्वस्थ, इतने नए केस आए सामने

Corona Update: 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा मरीज हुए पूरी तरह स्वस्थ, इतने नए केस आए सामने

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के 24,354 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 2.73 लाख हो गई है। एक्टिव मरीजों का यह आंकड़ा 197 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 25,455 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,30,68,599 हो गई है।

देश में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,73,889 है, जो कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.70 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.68 प्रतिशत है, जो 99 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 89.74 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.86 प्रतिशत हो गया है।

Corona Update: In 24 hours, more than 25 thousand patients became completely healthy, so many new cases came to the fore