You are currently viewing Corona Update: तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में करीब 2.5 लाख नए मामले, Omicron के केस भी 5000 के पार

Corona Update: तेजी से फैल रहा कोरोना, 24 घंटे में करीब 2.5 लाख नए मामले, Omicron के केस भी 5000 के पार

नई दिल्ली: देश में कोरोना के रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए हैं। नए केस सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है। देश में मिले नए कोरोना के मामले कल की तुलना में 27।1% अधिक हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,62,212 की वृद्धि हुई है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 481 मरीजों की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,84,859 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 84,825 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,47,15,361 हो गई है।

ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है। देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 5488 मामले दर्ज किए गए हैं।