You are currently viewing चुनाव में हरपाल चीमा को मात दे चुके इस नेता को कांग्रेस ने किया निष्कासित, जानें इसके पीछे का कारण

चुनाव में हरपाल चीमा को मात दे चुके इस नेता को कांग्रेस ने किया निष्कासित, जानें इसके पीछे का कारण

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नेता अजायब सिंह रटौल को पार्टी गतिविधियों के खिलाफ काम करने को लेकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

रटौल दिडबा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन आम आदमी पार्टी के हरपाल चीमा से चुनाव हार गये थे। अब कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कांग्रेस से निकाल दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा वडिंग ने ट्वीट किया कि अनुशासनहीनता के मामले में जीरो टालरेंस की नीति के तहत अजायब सिंह रटौल को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया गया है।

गौरतलब है कि संगरूर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह कार्रवाई कांग्रेस के लिए नुकसानदेह है। चुनाव से पहले कुछ बड़े नेता कांग्रेस को अलविदा कह गये और कुछ पर कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस ने संगरूर सीट से दलवीर गोल्डी को उम्मीदवार बनाया है। गोल्डी विधानसभा चुनाव हार गये थे।

Congress expelled this leader who defeated Harpal Cheema in the election, know the reason behind it