You are currently viewing फिरोजपुर रैली को लेकर सीएम चन्नी का बयान आया सामने, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक से इनकार; दौरा बीच में छोड़ कर लौटने पर जताया खेद

फिरोजपुर रैली को लेकर सीएम चन्नी का बयान आया सामने, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक से इनकार; दौरा बीच में छोड़ कर लौटने पर जताया खेद

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरा बीच में ही छोड़ कर दिल्ली लौटने पर खेद व्यक्त करने के साथ ही उनकी सुरक्षा में चूक होने से इनकार किया है। चन्नी ने मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक होने सम्बंधी केंद्रीय गृह मंत्रालय के बयान पर आज देर शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस घटनाक्रम पर खेद व्यक्त किया। उन्होंनें लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होने जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह उनका सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत मोदी की अगवानी के लिये उन्हें भी बठिंडा जाना था। प्रधानमंत्री के नजदीक जाने वाले लोगों की कोविड जांच अनिवार्य होने के चलते कल शाम ही उनके दो साथियों के कोविड पाॅजिटिव आने के बाद उन्होंने बठिंडा जाना उचित नहीं समझा। उन्होंने कैबिनेट की राय लेने के बाद इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित किया तथा वहां से उन्हें हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की तरह ऑनलाईन जुड़ने की सलाह दी गई। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वागत करने के लिये वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को वहां भेजा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी को बाद में फिरोजपुर में राजनीतिक रैली को सम्बोधित करना था जिसमें मौजूद रहने की उनकी पहले से कोई योजना नहीं थी लेकिन इसके बावजूद उन्हाेंने रैली स्थल पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये एक उप मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक की ड्यूटी लगाई थी जो रैली स्थल पर मौजूद भी थे।

CM Channi’s statement regarding Ferozepur rally came to the fore, denial of lapse in Prime Minister’s security; Expressed regret for leaving the tour midway