You are currently viewing पंजाब का बेटा जैसलमेर में ड्यूटी के दौरान शहीद, 2 बहनों का इकलौता भाई था जगरूप सिंह

पंजाब का बेटा जैसलमेर में ड्यूटी के दौरान शहीद, 2 बहनों का इकलौता भाई था जगरूप सिंह

खेमकरण: पंजाब का एक जवान जैसलमेर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। मृतक की पहचान जगरूप सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी बलेर के रूप में हुई है। उसकी उम्र 26-27 साल बताई जा रही है और जगरूप करीब 6 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था।

खेमकरण विधानसभा क्षेत्र के भिखीविंड ब्लॉक के बलेहर गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब तिरंगे में लिपटा हुआ जगरूप का शव गांव पहुंचा, जहां परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। परिवार का दर्द देखा नहीं जा रहा। इस मौके पर पूरा गांव भावुक नजर आया।

सेना के जवान भी मृतक शहीद को लेकर गांव पहुंचे। इस मौके पर शहीद जगरूप सिंह को सलामी भी दी गई। नायब सूबेदार सतनाम सिंह ने बताया कि जगरूप सिंह को शहीद का दर्जा दिया गया है। मृतक जगरूप सिंह के परिवार में दो बहनें और सेना में कार्यरत एक भाई तथा माता-पिता हैं।

गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह और उनके परिवार ने केंद्र और पंजाब सरकार से शहीद को सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की और पंजाब सरकार से शहीद की याद में एक मेमोरियल गेट और खेल स्टेडियम बनाने की भी मांग की।

Punjab’s son martyred while on duty in Jaisalmer, Jagroop Singh was the only brother of two sisters